अमरीकी बाजारों की कमजोरी का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा और सभी सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गये।
हैंग सेंग 511 अंकों की गिरावट के साथ 15103 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 110 अंकों की कमजोरी के साथ 8610 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 14 अंक लुढ़क कर 4641 के स्तर पर पहुंच गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 1767 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 11 लुढ़क कर 1142 के स्तर पर पहुंच गया और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 40 अंक नीचे लुढ़क कर 1992 के स्तर पर पहुंच गया।