लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज अमेरिकी अर्थव्यस्था में दिखाई दे रहे हल्के सुधार की खबर के बाद एशियाई बाजार बढ़त लेकर बंद हुए।
हैंग सेंग 402 अंकों (3%) की उछाल लेकर 14,957 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, निक्केई 233 अंकों की गिरावट लेकर 8494 पर बंद हुआ।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक और सिओल कम्पोजिट 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 2468 व 1338 के स्तर पर बंद हुए। स्ट्रेट्स टाइम्स 47 अंकों की बढ़त लेकर 1856 के स्तर पर बंद हुआ। ताईवान का संवेदी सूचकांक 17 अंकों की उछाल लेकर 5614 के स्तर पर बंद हुआ।
