आज के कारोबार में एशियाई बाजारों के सूचकांकों में मिश्रित कारोबार का रुख रहा।
हैंग सेंग 87 अंकों की गिरावट लेकर 15,583 के स्तर पर बंद हुआ। निक्केई 12 अंकों की बढ़त लेकर 8755 के स्तर पर बंद हुआ।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 2% (122 अंकों) से ज्यादा की उछाल लेकर 5997 के स्तर पर बंद हुआ। स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 14 अंकों की गिरावट लेकर 1892 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सिओल कम्पोजिट सूचकांक 4 अंक की मामूली बढ़त लेकर 1337 के स्तर पर बंद हुआ।
