ऐंजल ब्रोकिंग 600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम अगले हफ्ते पेश करेगी। सक्रिय क्लाइंटों की संख्या के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी ने इश्यू का कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर ऐंजल ब्रोकिंग का बाजार पूंजीकरण 2,503 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 300 करोड़ रुपये के शेयर अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (विश्व बैंक की इकाई) समेत मौजूदा निवेशक बेचेंगे।
ऐंजल ब्रोकिंग इस वित्त वर्ष में ब्रोकिंग उद्योग की बढ़त पर सवार होती दिख रही है। खाता खोलने में आसानी, घर से काम करने का चलन और बाजार में उछाल ने नए निवेशकों ने ब्रोकरेज कंपनियों के पास खाता खोला है और इसमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। अप्रैल से अब तक डिपॉजिटरी फर्मों सीडीएसएल व एनएसडीएल के पास 50 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं। जीरोधा व अपस्टॉक्स के साथ ऐंजल ब्रोकिंग ने अप्रैल से अब तक खुले नए खातों में अच्छी खासी हिस्सेदारी पाई है।
तीनों ब्रोकिंग कंपनियां कम लागत वाली ब्रोकरेज कंपनियां हैं। ऐंजल अपने एक प्लान के तहत नकदी बाजार में डिलिवरी आधारित ट्रेड के लिए शून्य ब्रोकरेज लेती है और अन्य सभी क्षेत्रों ेमं 20 रुपये प्रति ऑर्डर।
ब्रोकिंग के अलावा ऐंजल ब्रोकिंग सलाहकारी सेवाओं, मार्जिन फंडिंग, शेयर के बदले कर्ज और वित्तीय योजनाओं के वितरण से राजस्व अर्जित करती है। कंपनी 1,325 करोड़ रुपये की क्लाइंटों की परिसंपत्तियों और 2.15 करोड़ चालू ब्रोकिंग खातों का प्रबंधन करती है। ये आंकड़े 30 जून, 2020 के हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के अग्रणी बुक रनिंग मैनेजर हैं। ऐंजल ब्रोकिंग का आईपीओ इस कैलेंडर वर्ष का आठवां आईपीओ होगा।
