अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए। वजह रही टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट और बॉन्ड्स को लेकर चिंता। हालांकि, बैंकों के नतीजे काफी अच्छे रहे, लेकिन बैंकों के शेयरों में इजाफा बाजारों के बंद होंने के कुछ वक्त पहले ही हुआ।
डाऊ जोन्स 102 अंक (1 फीसदी) गिरकर 8,410 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 43 अंक गिरकर 1,716 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भारतीय कंपनियों की हालत ज्यादातर पस्त ही रही।
आईसीआईसीआई बैंक 5 फीसदी गिरकर 21.39 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी गिरकर 77.52 डॉलर पर।
विप्रो और एमटीएनएल में 3.5 फीसदी तक की गिरावट आई और वे क्रमशः 10.23 और 2.77 डॉलर पर बंद हुए।
इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और टाटा कम्युनिकेशंस में भी एक-एक फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
हालांकि, पटनी कंप्यूटर्स में 5 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 7.6 डॉलर पर बंद हुआ। डॉ. रेड्डीज़ में भी 3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 11.35 डॉलर पर बंद हुआ।
