एमी ऑर्गेनिक्स और विजया डायग्नोस्टिक्स की मंगलवार को शानदार शुरुआत हुई और ये शेयर अपने-अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले क्रमश: 53 फीसदी व 17 फीसदी चढ़े। एमी ऑर्गेनिक्स का शेयर 325 रुपये की बढ़त के साथ 935 रुपये पर बंद हुआ जबकि विजया डायग्नोस्टिक्स का शेयर 88 रुपये के इजाफे के साथ 619 रुपये पर बंद हुआ।
एमी ऑर्गेनिक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 65 गुना बोली मिली थी। इसके आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए थे जबकि 370 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री हुई थी। दक्षिण भारत की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स शृंखला में से एक विजया डायग्नोस्टिक्स के आईपीओ को 4.5 गुना आवेदन मिले थे। यह आईपीओ पूरी तरह से 1,894 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री थी।
एमी ऑर्गेनिक्स और विजया डायग्नोस्टिक्स की सूचीबद्धता पर मिले फायदे ने हाल के सुस्त सूचीबद्धता की कहानी खत्म कर दी। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले पिछले चार आईपीओ की शुरुआत सुस्त हुई थी और पहले दिन ही इनकी कीमतें आईपीओ कीमत से नीचे आ गई थी। अगस्त 2021 तक कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 60,288 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जो साल 2017 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
सनसेरा इंजीनियरिंग को 53 फीसदी बोली : सनसेरा इंजीनियरिंग के आईपीओ को पहले दिन मंगलवार को 53 फीसदी बोली मिली। एक दिन पहले वाहन कलपुर्जा निर्माता ने एंकर निवेशकों को 744 रुपये प्रति शेयर पर शेयरों का आवंटन कर 382 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। सनसेरा के आईपीओ का कीमत दायरा 734 से 744 रुपये प्रति शेयर है। सनसेरा का आईपीओ पूरी तरह से 1,283 करोड़ रुपये का ओएफएस है।