आर्थिक मंदी के अधिक गहराने की आशंका के चलते वॉल स्ट्रीट के सूचकांक लाल निशान पर आकर बंद हुए। डाऊ जोंस आज के कारोबार के तहत 7402 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था, लेकिन अंततः यह 89 अंकों की गिरावट लेकर 7182 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 1445 अंकों के ऊपरी स्तर से लुढ़क कर 34 अंकों की गिरावट के साथ 1391 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी अधिकांश लाल निशान पर ही बंद हुए। सत्यम और आईसीआईसीआई बैंक 5-5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 1.61 डॉलर व 12.83 डॉलर पर बंद हुए। पटनी कंप्यूटर्स साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी लेकर 4.83 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एमटीएनएल, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 1-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
