लेखा नियमों में बदलाव और अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच लगातार तीसरे दिन वॉल स्ट्रीट में खासी तेजी रही। डाऊ जोंस ने गुरुवार के कारोबार में 8 हजार का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार किया लेकिन कारोबार के खत्म होने पर यह 216 अंकों की तेजी लेकर 7978 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 51 अंकों की उछाल लेकर 1603 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी खासी तेजी देखी गयी। टाटा मोटर्स 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 6.06 डॉलर पर बंद हुआ। विप्रो करीब 10 फीसदी की तेजी लेकर 7.99 डॉलर पर बंद हुआ, और डॉ रेड्डीज करीब 9 फीसदी की बढ़त लेकर 10.18 डॉलर पर बंद हुआ।
इंफोसिस, सत्यम, एचडीएफसी बैंक और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर करीब 6-6 फीसदी चढ़कर क्रमशः 28.61 डॉलर, 1.80 डॉलर, 65.78 डॉलर व 21.86 डॉलर पर बंद हुए।
