अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज (अदाणी पोट्र्स) द्वारा विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट से संबंधित घोषणा किए जाने के बाद उसका शेयर दिन के कारोबार में नए स्तरों पर पहुंच गया। अदाणी पोर्ट्स ने घोषणा की थी कि वारबर्ग पिनकस की संबद्घ इकाई विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट ने तरजीही निर्गम के जरिये आधा प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। 800 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर यह शेयर शुक्रवार के बंद के मुकाबले 7 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। कई ब्रोकर इस सौदे को सकारात्मक परिणाम के तौर पर देख रहे हैं।
मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों ने हालांकि संकेत दिया है कि यह सौदा सिर्फ 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से संबंधित है और यह कंपनी में निवेशकों के भरोसे को प्रदर्शित करता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इसके अलावा इस सौदे को गंगावरम बंदरगाह अधिग्रहण के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए। पिछले सप्ताह, अदाणी पोट्र्स ने गंगावरम पोर्ट में 1,954 करोड़ रुपये में विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट द्वारा 31.5 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की घोषणा की थी। कंपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रवर्तकों के साथ बातचीत कर रही है। इक्विटी हिस्सेदारी बिक्री से गंगावरम पोर्ट इन्वेस्टमेंट को कुछछ हद तक भुगतान में मदद मिलेगी और पिछले 6 महीने में यह इसका तीसरा सौदा है। दूसरी तरफ, सिटी रिसर्च ने संकेत दिया है कि तरजीही निर्गम ने मूल्यांकन के लिए आधार प्रदान किया है और आगामी अधिग्रहणों (कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-कनकोर) के वित्त पोषण के लिए कंपनी को इससे मदद मिलेगी।
सरकार ने कॉन्कोर में 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है, जिसके लिए बाजार पूंजीकरण वैल्यू 11,000 करोड़ रुपये के आसपास है। अधिग्रहण के मोर्चे पर खबरों के अलावा, बाजार की नजर प्रवर्तक गिरवी में कमी के प्रयासों पर भी लगी रहेगी जो मौजूदा समय में 22 प्रतिशत पर है, जो पिछले 6 महीने के मुकाबले आधे से ज्यादा घटी है। निवेशक गिरावट पर इस शेयर पर विचार कर सकते हैं।
