अमेरिकी बाजारों के सूचकांकों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाऊ जोंस 1% (96 अंकों) की उछाल लेकर 8125 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 3% (44 अंकों) की तेजी लेकर 1670 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में मिश्रित कारोबार का रुख रहा। एमटीएनएल 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 2.93 डॉलर पर बंद हुआ। डॉ रेड्डीज साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर 10.67 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स और टाटा कम्युनिकेशंस के एडीआर 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 7.59 डॉलर व 22.84 डॉलर पर बंद हुए। सत्यम में 2 फीसदी की गिरावट रही।
वहीं दूसरी ओर, विप्रो और जेनपैक्ट के एडीआर 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 8.32 डॉलर व 9.35 डॉलर पर बंद हुए। पटनी कंप्यूटर्स और इंफोसिस के एडीआर 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 6.75 डॉलर व 27.5 डॉलर पर बंद हुए।
