बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एलएमसी) के 200 करोड़ रुपये के बॉन्डों की शानदार आगाज रहा और उन्हें 250 प्रतिशत अभिदान मिला है। एलएमसी ने 10 साल के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड पेश किए हैं, जिसपर 8.5 प्रतिशत ब्याज की पेशकश की गई है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल नेे कहा, ‘बीएसई में बॉन्डों की सफल पेशकश शहरी प्रशासन में बदलाव की दिशा में शानदार शुरुआत है। इसके बाद गाजियाबाद म्युनिसिपल बॉन्ड पेश किए जाएंगे।’
