मॉर्गन स्टैनली ग्रोथ फंड (एमएसजीएप) अगले साल जनवरी से ओपन एंडेड होने जा रहा है।
यह फंड अभी तक क्लोज एंडेड फंड है। ग्रोथ फंड को भारत में जनवरी 1994 में क्लोज-इंडेड फंड के रूप में शुरू किया गया था जिसके बाद इसे बंबई शेयर बाजार, कलकत्ता शेयर बाजार और दिल्ली शेयर बाजार में सूचीबध्द कराया गया था।
इसके अलावा इसे मद्रास शेयर बाजार और कोलकाता शेयर बाजार में भी सूचीबध्द किया गया था।
करीब 15 साल बाद इस फंड को क्लोज एंडेड फंड में परिवर्तित किया जा रहा है और नए प्रस्ताव केतहत एक्जिट ऑप्शन अवधि पूरी हो जाने के बाद यह ओपन-एंडेड फंड हो जाएगा।
एमएसजीएफ के यूनिट धारकों को बिना ऐक्जिट लोड के नेट असेट वैल्यू पर अपने फंड के यूनिटों के पैसे वापस पाने की इजाजत मिल जाएगी।
इसके अलावा यूनिटधारक चाहें तो एमएफएसजी की राशि को किसी अन्य फंड योजना में पूरी तरह या आंशिक तौर पर ले जा सकेंगे। इस तरह की सुविधा भी उन्हें दी जा सकती है।
इस संबध में एमएफएसजी अपने सभी यूनिटधारकों को व्यक्तिगत तौर पर इसकी सूचना देगा।
गौरतलब है कि एक बार जब एमएफएसजी ओपन इंडेड में तब्दील हो जाएग तो फिर इसमें आम ओपन एंडेड फंडों की तरह ही खरीदारी, रिडेंपशन और फंड राशि को एक से दूसरी जगह ले जाने की सुविधा मिलेगी।
दिलचस्प बात है कि शुक्रवार को कारोबार समाप्त हो जाने के बाद फंड के एक यूनिट की कीमत 27.56 रुपये थी जबकि फंड की एनएवी प्रति यूनिट 29.69 रुपये थी।
वर्ष 1994 में एएमसी ने जब भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की थी तो उस समय इस फंड हाउस द्वारा शुरू किया गया यह पहला एमएसजीएफ फंड था।
फिलहाल फंड हाउस के साथ 5,30,000 से ज्यादा निवेशक जुड़े हैं और 31 अक्टूबर 2008 तक इस फंड योजना की कुल परिसंपत्ति 1963.83 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
इस योजना के तहत बाजार से उससमय 981 रुपये का कोष जुटाया गया था। अपनी शुरुआत के बाद से अब तक इस फंड ने 8.78 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसके बेंचमार्क सूचकांक 100 ने 28 नवंबर तक 6.96 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
अपने कारोबार की शुरुआत के 14 वर्ष बादा एएमसी ने मार्च 2008 में अपने दूसरे फंड मॉर्गन स्टैनली एसीई की शुरूआत की जिसने मात्र 80 करोड रुपये जुटाए।