सेंसेक्स में लगातार गिरावट का रुख जारी है और 398 अंकों की गिरावट के साथ बीएसई सूचकांक 8376 अंकों पर पहुंच गया।
गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी अग्रक्रम पर है, जिसके शेयरों में 8.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। इसका शेयर भाव 1247रुपये पर आ गया। वहीं टाटा पॉवर भी 8.3 फीसदी गिरावट के साथ 621रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी है। इनके शेयरों में 8 फीसदी की कमजोरी आई और यह 320रुपये, 816रुपये एवं 183रुपये पर पहुंच गये।
डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8 फीसदी नीचे गिरकर 209रुपये व 425रुपये पर आ गये। स्टरलाइट और मारुति 6 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 205रुपये व 486रुपये पर पहुंच गये।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.7 फीसदी नीचे लुढ़क कर 60रुपये पर आ गया। विप्रो, रिलायंस और सत्यम के शेयरों में 5 फीसदी की कमजोरी आयी और यह क्रमश: 211रुपये, 1076रुपये और 222रुपये पर आ गये।
इंफोसिस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और ग्रासिम के शेयरों में 4.5 फीसदी गिरावट आयी। बीएसई के संवेदी सूचकांक के तकरीबन सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2288 शेयरों में से 1851 शेयरों में कमजोरी आयी, 376 शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी और 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।