1. के. वी. कामत को किस कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है?
क. एचडीएफसी बैंक
ख. ऐक्सिस बैंक
ग. इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
घ. इनमें से कोई नहीं
2. किस निजी बैंक को वर्ष 2008 के लिए ‘द एशियन बैंकर अवार्ड’ मिला है?
क. आईसीआईसीआई
ख. एचडीएफसी बैंक
ग. स्टैंडर्ड ऐंड चार्टर्ड
घ. इनमें से कोई नहीं
3. उस बीपीओ का क्या नाम है जिसमें सिर्फ महिलाएं काम करती हैं?
क. महिला बीपीओ
ख. वूमेंस बीपीओ
ग. सोर्स फॉर चेंज
घ. इनमें से कोई नहीं
4. इनमें कौन सी कंपनी सीमेंट क्षेत्र में उतर रही है?
क. सूर्या रोशनी लिमिटेड
ख. डाबर इंडिया
ग. फिलिप्स
घ. इनमें से कोई नहीं
5. भारती एयरटेल ने नेटवर्क प्रबंधन के लिए किस कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की घोषणा की है?
क. वोडाफोन
ख. रिलायंस कम्युनिकेशन
ग. अल्काटेल-ल्यूसेंट
घ. इनमें से कोई नहीं
6. पास्कल लैमी को डब्ल्यूटीओ में किस पद पर पुन: नियुक्त किया गया है?
क. महा निदेशक
ख. प्रबंधन निदेशक
ग. निदेशक
घ. इनमें से कोई नहीं
7. किस साइकिल निर्माता ने देश में 35,000 रुपये तक की कीमत वाली प्रीमियम साइकिलें लॉन्च करने की योजना बनाई है?
क. एवन
ख. एटलस
ग. हीरो समूह
घ. इनमें से कोई नहीं
8. ‘एसएमई सुलभ’ केंद्र किस बैंक द्वारा शुरू किए गए हैं?
क. केनरा बैंक
ख. पंजाब नेशनल बैंक
ग. विजया बैंक
घ. इनमें से कोई नहीं
9. वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इग्नू के साथ किस कंपनी ने करार किया है?
क. एडुकॉम्प सॉल्युशंस लिमिटेड
ख. आईसीएफएआई
ग. फाइनैंशियल टेक्नोलॉजीज
घ. इनमें से कोई नहीं
10. किस कंपनी ने हाल में 660 सीसी की कार भारत में पेश करने की बात कही है?
क. मारुति सुजूकी
ख. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड
ग. टाटा मोटर्स
घ. इनमें से कोई नहीं
11.सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल में किस सिलसिले में जीआईआई सेवा शुरू की है?
क. कीमतों को लेकर
ख. आईएमईआई नंबर
ग. नंबर पोर्टेबिलिटी
घ. इनमें से कोई नहीं
जवाब:
1. (ग) 2. (ख) 3. (ग) 4. (क) 5. (ग) 6. (क) 7. (ग) 8. (क) 9. (ग) 10. (क) 11. (ख)
