1. नाबार्ड जो ग्रामीण विकास के लिए कर्ज देता है, वह है एक
ए. बैंक
बी.बोर्ड
सी.खंड
डी.विभाग
2.ब्याज दर नीति किसके तहत आती है?
ए.राजकोषीय नीति
बी.औद्योगिक नीति
सी.मौद्रिक नीति
डी.किसी के अंतर्गत नहीं
3.अब तक कुल कितने वित्त आयोग अपनी सिफारिशें दे चुके हैं?
ए.12
बी.10
सी.9
डी.8
4.अवमूल्यन शब्द का अर्थ है-
ए.अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना
बी.स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना
सी.स्वदेशी मुद्रा के बदले में नई मुद्रा जारी करना
डी.इनमें से कोई नहीं
5.भारत में गठित सबसे पहली सहकारी समितियां थीं-
ए.साख समितियां
बी.विपणन समितियां
सी.कृषि समितियां
डी.आवास समितियां
6.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
ए.1959 में
बी.1947 में
सी.1945 में
डी.1949 में
7. केंद्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की शुद्ध साख में वृद्धि किस प्रकार के बजट घाटे को प्रदर्शित करती है?
ए.बजटीय घाटा
बी.राजस्व घाटा
सी.राजकोषीय घाटा
डी.मौद्रिकृत घाटा
8.ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो वह कहलाती है-
ए.सुलभ मुद्रा
बी.दुलर्भ मुद्रा
सी.स्वर्ण मुद्रा
डी.गर्म मुद्रा
9.इंडिया ब्राण्ड इक्विटी फंड की स्थापना किस वर्ष हुई?
ए.1996 में
बी.1997 में
सी.1992 में
डी.1998 में
10.भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है?
ए.राष्ट्रीय आय
बी.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
सी.जीवन स्तर
डी.प्रति व्यक्ति आय
11.पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें बढ़ाए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य है –
ए.तेल कंपनियों का घाटा कम करना
बी.खपत कम करना
सी.आयातित कीमत और खुदरा कीमत में अंतर कम करना
डी.इनमें से सभी
जवाब:-1.ए 2.सी 3. ए 4.ए 5. ए 6.डी 7. डी 8. डी 9. ए 10. बी 11. डी