1. रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 100 आधार अंकों की कमी की है, अब यह दर कितनी हो गई है?
क.9 फीसदी
ख.8 फीसदी
ग.7 फीसदी
घ.6 फीसदी
2.लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड भारत के किस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है?
क.इंजीनियरिंग क्षेत्र
ख.सेवा क्षेत्र
ग.आईटी क्षेत्र
घ.वित्तीय कंपनी
3.दुनिया की शीर्ष विमानन कंपनियों के संगठन का नाम क्या है?
क.एलायंस एयर
ख.स्टार एलायंस
ग.एविएशन इंटरनेशनल
घ.ग्लोबल एयर
4.आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ कौन हैं?
क.के. वी. कामत
ख.चंदा कोचर
ग.सौगात भट्टाचार्य
घ.इनमें से कोई नहीं
5. उत्तराखंड में किस जगह पर टाटा की नैनो कार के लिए एक छोटी विनिर्माण इकाई लगाने की योजना है?
क.हरिद्वार
ख.उधमसिंह नगर
ग.पंतनगर
घ.काशीपुर
6.होंडा ने अपनी थर्ड जेनरेशन की कौन सी कार लॉन्च की है?
क.आईवीटेक
ख.वीटेक
ग.सीआरवी
घ.सिविक
7.संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन (आईएलओ) का मानना है कि मंदी के कारण दुनिया भर में 2 करोड़ नौकरियां जाएंगी इस संगठन के महानिदेशक कौन हैं?
क.शशि थिरूर
ख.जॉन सोमाविया
ग.कोफी अन्नान
घ.कोई नहीं
8.किसकी अध्यक्षता में तेरहवें वित्त आयोग का गठन किया गया है?
क.सी. रंगराजन
ख.सुमित बोस
ग.बी. के. चतुर्वेदी
घ.विजय केलकर
9.1987 में स्थापित नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने सहकारी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति के लिए बेहतरीन काम किया है, इसका मुख्यालय कहां है?
क.आणंद
ख.मथुरा
ग.नई दिल्ली
घ.करनाल
10.देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ‘श्वेत क्रांति’ लाने में किस वैज्ञानिक को श्रेय दिया जाता है?
क. डॉ. वी. जी. कुरियन
ख.डॉ. अमृता पटेल
ग.डॉ. एम एस स्वामीनाथन
घ.कोई नहीं
जवाब:-1. ख 2. क 3. ख 4. क 5. ग 6. क 7. ख 8. घ 9. क 10. क