मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की आज जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक आपूर्ति और गुणवत्ता से जुड़े जल प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की वजह से इस दिशा में बढ़े जोखिम की चुनौतियां एशिया में बहुत ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक खासकर दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ इलाकों में यह संकट ज्यादा है, जहां पहले से ही जल को लेकर कुप्रबंधन है।
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक जोखिमों में साफ पानी की उपलब्धता, जल परिवहन की पर्याप्तता और जलशोधन संबंधी बुनियादी ढांचे, आर्थिक गतिविधियों का आपूर्ति व प्रदूषण पर असर और नियमन के प्रभाव से जुड़े मसले शामिल हैं।
जल प्रबंधन और आर्थिक गतिविधियों का पर्यावरण पर असर एक मानक है, जिसके आधार पर कंपनियों की ईएसजी रेटिंग की जाती है और फंडिंग ïिवभिन्न माध्यमों से इक्विटी या डेट के रूप में हो सकती है। वहीं एक और मामले में फिच रेटिंग ने सस्टेनेबल फिच की नई पहल की घोषणा की है, जो मौजूदा ईएसजी क्षमताओं को एकसाथ एक जगह लाएगी। फिच ने कहा है कि आने वाले महीनों में सभी संपत्ति वर्ग के ळिए पहला वैश्विक ईएसजी रेटिंग पेश किया जाएगा।