अभिनेता और बीजेपी के सांसद विनोद खन्ना ने दक्षिणी मुंबई के मालाबार हिल्स में लगभग 32 करोड़ रुपये में आवासीय परिसर खरीदा है।
विनोद खन्ना ने सिटी बैंक से 1.25 लाख प्रति वर्ग फुट कीमत पर 2,500 वर्ग फुट क्षेत्र का घर खरीदा है। विनोद खन्ना ने इस जमीन को 32 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की कीमत से चार गुना दाम पर खरीदा है।
अभी 6 महीने पहले ही लंदन स्थित एक प्रवासी भारतीय ने नरीमन प्वाइंट पर 97,842 रुपये प्रति वर्ग फुट की कीमत एनसीपीए अपार्टमेंट्स में 3,475 वर्ग फुट भूमि खरीदी थी। सिटीबैंक ने 15 दिन पहले ही इस फ्लैट की बिक्री के अधिकार संपत्ति सलाहकार कंपनी सीबी रिचर्ड एलिस को दिये थे।