UPSSSC ने PET परीक्षा के लिए Admit card जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में ग्रुप-C के अंदर आने वाली भर्तियों के लिए यह एक अनिवार्य परीक्षा है। उत्तर प्रदेश ने ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए नई प्रक्रिया शुरू की है। पहले इनमें से कुछ भर्तियों में साक्षात्कार भी होता था लेकिन अब साक्षात्कार को अब इन भर्तियों से पूरी तरह हटा दिया गया है।
अब केवल दो चरण की परीक्षाओं के तहत ही ग्रुप-सी की सभी भर्तियां होती है। यदि कोई यूपी को ग्रुप-सी की भर्तियों में शामिल होना चाहता है तो उसके लिए इस परीक्षा में बैठना अनिवार्य है। यह एक कॉमन परीक्षा है इसके बाद समय-समय पर अलग-अलग वैकेंसी आती है जिसका आवेदन करके आप उस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
इसके अंतर्गत यूपी में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर इंजीनियर. फार्मासिस्ट, क्लर्क सहित अनेकों पद आते हैं।
कब लिए गए थे आवेदन?
इसके आवेदन 28 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 के बीच लिए गए थे।
परीक्षा तिथि-15-16 अक्टूबर 2022
कौन हो सकता है इस परीक्षा में शामिल?
उम्र सीमा-18 से 40 वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल की परीक्षा पास कर रखी हो।
इस परीक्षा को पास करने के फायदे
इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार यूपी में निकलने वाली ग्रुप-सी की भर्तियों में आवेदन करने के पात्र हो जाएगे।
इस लिंक में जाकर आप आसानी से अपना Admit card डॉउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक लिंकः upsssc.gov.in