उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई राजस्व लेखपाल (Chakbandi Lekhpal) भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही आने की संभावना है। जिन उम्मीदवारों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है, वे आयोग की ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं।
बता दें कि आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए परिक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को सुबह10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया था।
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आयोग ने करीब 8085 पदों पर वैकेंसी निकाली है। परिक्षा का परीणाम देखने के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
बता दें कि राज्य में लेखपाल बनने के लिए केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा, जिनके पास पीईटी प्रमाण पत्र होता है।
बताते चलें कि लेखपाल मेंस एग्जाम के बाद आयोग ने परीक्षा की फाइनल आंसर-की 07 सितंबर को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी थी।
खबरों के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोग इस हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक परिणाम से जुड़ी कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है। इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि यूपीएसएसएससी की वेबसाइट को देखते रहे।