मेकमाईट्रिप ने हाल ही में एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पूरा किया है जिसका मकसद यह जानना था कि देश के लोगों का टीकाकरण हो जाने के बाद उनकी यात्रा का रुझान क्या रहेगा। इस सर्वेक्षण में यह भी संकेत मिलते हैं कि 65 प्रतिशत से अधिक भारतीय यात्री अगले दो महीनों के भीतर यात्रा करने की योजना बनाने में सक्रियता दिखा रहे हैं और उपयुक्त जगहों की तलाश में हैं।
सर्वेक्षण में शामिल लोगों की प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि एक बार टीका लगाए जाने के बाद, 81 फीसदी लोग छुट्टियां बिताने के लिए यात्रा करेंगे जबकि 55 फीसदी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए यात्रा करेंगे वहीं 46 फीसदी लोग दफ्तर के काम या कारोबार के लिए यात्रा करेंगे।
सर्वेक्षण के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए मेकमाईट्रिप के मुख्य परिचालन अधिकारी विपुल प्रकाश ने कहा, ‘टीकाकरण की शुरुआत और यात्रा करने की दिलचस्पी के बीच सीधा संबंध हैं और सर्वेक्षण के नतीजे भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि टीकाकरण कार्यक्रम की रफ्तार बढऩे के साथ ही यात्रा की मांग में भी सुधार दिखेगा। भारतीयों को पिछली गर्मियों में घर में रहने पर मजबूर होना पड़ा था ऐसे में वे इस साल यात्रा जरूर करना चाहेंगे। हालांकि यात्रा और होटलों की बुकिंग आदि में सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्राथमिकता बनी रहेगी।’
अनलॉक के बाद के महीनों में लोगों ने अपने परिवार और पति-पत्नी के साथ यात्रा करना पसंद किया था लेकिन टीका लगने के बाद लोग अपने दोस्तों (48 प्रतिशत), सहयोगियों (20 प्रतिशत) के साथ-साथ अकेले (23 प्रतिशत) भी यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं।
