देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बेंगलूर ताजा क्यूएस वैश्विक एमबीए रैंकिंग 2021 में फिसले हैं। आईआईएम अहमदाबाद मुश्किल से शीर्ष 50 में जगह बना पाया है।
आईआईएम अहमदाबाद फिसलकर 50वें स्थान पर आ गया, जो पिछले साल 40वें स्थान पर था। वहीं आईआईएम-बेंगलूर भी 10 पायदान फिसला है। यह फिसलकर 54वें स्थान पर रहा। इसकी रैंकिंग पिछले साल 44 थी। दुनिया में शीर्ष 200 पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रमों की सूची में शामिल भारत के अन्य संस्थान आईआईएम कलकत्ता, इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस और एसपी जैन इंस्टीट््यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च रहे। आईआईएम कलकत्ता का स्थान 101-110 से सुधरकर 79 हो गया। इस सूची में शामिल भारत का नया संस्थान आईआईएम लखनऊ रहा, जिसे 151 से 200 के बीच जगह मिली है।
कुल मिलाकर भारत के 12 स्नातकोत्तर कार्यक्रम क्यूएस बिज़नेस मास्टर्स रैकिंग में शामिल हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले चार अधिक हैं। इस सूची में शामिल नए भारतीय संस्थान आईआईएम लखनऊ, आईआईएम कोझिकोड, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई और आईएफआईएम बिज़नेस स्कूल हैं। इस वैश्विक सूची में स्टैनफर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस लगातार अगुआ बना हुआ है। इसके बाद वॉर्टन स्कूल, एमआईटी (स्लोअन) और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल का स्थान है।
क्यूएस बिज़नेस मास्टर्स रैंकिंग के मुख्य मानकों में नियोज्यता, उद्यमिता और पूर्व छात्रों का प्रदर्शन, निवेश पर प्रतिफल, विचार अगुआ और कक्षा एवं शिक्षक विविधता आदि शामिल हैं। सामूहिक रूप से इन रैंकिंग में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है, जिनकी दुनिया भर के नियोक्ताओं के बीच सबसे अधिक मांग होती है।
क्यूएस के सीईओ नूनजियो क्वाक्वारेल्ली ने कहा, ‘भले ही कोविड-19 का वितरण करने की कोशिश में जुटी कंपनियां हों या महामारी की शुरुआत से तेजी से वृद्धि कर रहे ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्र, दुनिया भर की कंपनियां आापूर्ति शृंखला प्रबंधन में महारात रखने वाले कुशल कार्मिकों की नियुक्तियां कर रही हैं। डेटा एनालिटिक्स में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए यह अगले दशक में उभरता करियर है। क्यूएस में हमने अपनी बिज़नेस मास्टर्स रैंकिंग की शृंखला ा दायरा बढ़ाया है ताकि इसमें सबसे अधिक मांग वाली करियर विशेषज्ञताओं को शामिल किया जा सके।’
क्यूएस ने रैंकिंग तैयार करने में कार्यक्रम से संबंधित इनपुट के विश्लेषण के अलावा 37,000 वैश्विक नियोक्ताओं और 34,000 से अधिक शिक्षाविदों के नजरिये से कारोबारी स्कूलों की साख के बारे में विचार किया है। दुनिया भर के एमबीए कार्यक्रमों के बारे में जानने और चुनने में इन रैंकिंग को बहुत अहम माना जाता है।
क्यूएस मास्टर्स इन मैंनेजमेंट रैंकिंग्स में भी शीर्ष तीन आईआईएम अपने पायदान से फिसले है। आईआईएम-अहमदाबाद 27 से फिसलकर 31 पर आ गया। आईआईएम-बैंगलोर नौ फायदान फिसलकर 26 से 35 पर आ गया। आईआईएम-कलकत्ता का स्थान 46 से गिरकर 51 हो गया। आईआईएम लखनऊ और आईआईएम कोझिकोड इस सूची में शामिल होने वाले नए संस्थान हैं। उन्हें 101 से ऊपर के बैंड में जगह मिली है।
