सरकार 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत करने जा रही है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस बारे में आज निर्णय किया गया।
10,000 से अधिक सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। हालांकि 20,000 से अधिक निजी केंद्रों पर शुल्क लेकर टीका लगवाया जा सकता है। लेकिन अभी इसकी कीमत पर निर्णय नहीं किया गया है। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में करीब 27 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा, जिनमें से करीब 10 करोड़ लोग 60 साल से अधिक उम्र के होंगे।
सरकार निजी क्षेत्र में टीके की कीमत की सीमा तय कर सकती है। पर्यावरण एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय अगले 3 से 4 दिन में निजी अस्पतालों में उपलब्ध टीके के कीमत तय कर सकता है।’ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में किस तरह की सह-रुग्णता वालों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी, उसकी सूची की भी स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द घोषणा करेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम टीके को लेकर लोगों में भरोसा कायम करना चाहते थे, इसीलिए स्वास्थ्य और मोर्चे पर डटे कर्मियों को पहले टीका लगाया गया। हमें गर्व है कि हमारे उत्पाद की दुनिया भर में मांग है। हमारे अधिकांश मंत्री टीके के लिए भुगतान करेंगे।’ अब तक 1.2 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें स्वास्थ्य और अग्र्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं।
हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया नेटहेल्थ के महासचिव सिद्घार्थ भट्टाचार्य ने कहा, ‘प्रतिकूल प्रभाव के गिने-चुने मामले ही सामने आए हैं, ऐसे में टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है। निजी क्षेत्र कोविड-19 टीके के वितरण और संचालन, परीक्षण तथा उपचार में सरकार की क्षमता को मजबूती प्रदान करना जारी रखेगा।’
क्लाउड आधारित आईटी प्लेटफॉर्म को-विन सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया जाएगा ताकि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारी से पीडि़त लोगों का इस पर पंजीकरण कराया जा सके। सरकार ने सभी लाभार्थियों को इस ऐप के माध्यम से टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने की भी योजना बनाई है।
को-विन सिस्टम पर पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस, स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड), पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि के माध्यम से अपने विवरण का सत्पान कराना होगा। जिला प्रशासन को एसएमएस के जरिये पंजीकरण की जानकारी दी जाएगी और लाभार्थी को टीकाकरण के दिन और समय की जानकारी दी जाएगी।
