टीके का कार्य चरम पर
कोविड-19 टीका, इस नए वर्ष को खास बनने की श्रेणी में सबसे ऊपर है। न केवल दवा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने बल्कि नियामकों एवं सरकारी प्रतिनिधियों ने इसे लेकर दिन-रात एक कर दी है। अधिकारियों ने वादा किया है कि जनवरी में टीके की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विषय विशेषज्ञ समिति की आगामी बैठक के साथ-साथ ही इसका इंतजार खत्म होने के आसार हैं।
एयर इंडिया को मिलेगा नया मालिक
इस साल एयर इंडिया तो पुरानी तरह ही उड़ान भरेगी लेकिन उसका मालिक नया होगा। कुछ शुरुआती चुनौतियों के बाद अब इस दौर के कारगर रहने की उम्मीद है। प्रारंभ में, टाटा ने इसमें अपनी रुचि दिखायी है तो वहीं एयर इंडिया के कर्मचारियों के एक समूह, जिसने अमेरिकी फंड इंटरप्स के साथ समझौता किया है, ने भी अपनी रुचि दिखाई। हालांकि, हाल ही में इंटरप्स इस समझौते से पीछे हट गया और दशकों पुरानी विमानन कंपनी का नियंत्रण लेने के लिए टाटा को फिर अकेला छोड़ दिया है।
5जी के आने की है संभावना
5जी के बारे में चर्चा लंबे समय से चल रही है लेकिन भारत 2021 में इसका लाभ उठाने के लिए तैयार है। इस वर्ष नीलामी होने की संभावना है। एक बार दूरसंचार कंपनियों द्वारा 5जी सेवा शुरू करने के बाद, यह एक ऐसे युग में प्रवेश करेगा, जो वर्चुअल रियलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कृत्रिम मेधा के क्षेत्रों में अरबों उपकरणों के लिए कनेक्टिविटी के मार्ग खोलेगा। संक्षेप में, यह हमारी जीवन-शैली को पूरी तरह से बदलकर रख देगा।
टेस्ला की नई शुरूआत
एलन मस्क की टेस्ला इस साल भारत में अपने मॉडल 3 (बिलो) के साथ एक नई शुरुआत कर सकती है। लगभग 60 लाख रुपये की कीमत वाली यह कार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक माहौल बनाना सुनिश्चित करेगी। वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी घरेलू कंपनियां भी इस क्षेत्र में नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
निजी ट्रेनों का परिचालन
कई कंपनियों द्वारा इच्छा व्यक्त करने के साथ ही इस साल निजी ट्रेन का सपने साकार होने की संभावना हैं। इन कंपनियों में एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जीएमआर हाइवे, बीएचईएल और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम शामिल हैं। स्पेन की कांस्ट्रेक्शंस वाई औक्सिलियर डी फेरोकैरिल्स ने भी रेल मंत्रालय की बात का जवाब दिया है। साल 2021 एक एक्शन टाइम होगा।
कोयला खनन में आएगा बदलाव
भारत में कोयला खनन के राष्ट्रीयकरण के 45 साल बाद, सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया के साथ निजी कंपनियां कोयले के वाणिज्यिक खनन एवं बिक्री के क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं। कोयला मंत्रालय को उम्मीद है कि अगले 12-18 महीनों में कुछ खदानें चालू हो जाएंगी। इनके बोलीदाताओं में अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, वेदांत, आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग, जिंदल स्टील ऐंड पावर और कई नई और गैर-खनन कंपनियां आदि शामिल रहीं।
मोबाइल नंबर डायल करने में शून्य जरूरी
लैंडलाइन या फिक्स्ड लाइन से मोबाइल नंबर डायल करने की प्रक्रिया बदल जाएगी। दूरसंचार विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से, किसी भी व्यक्ति को फिक्स्ड-लाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नम्बर के आगे ‘0’ लगाना होगा। यह कदम भविष्य में उपयोग के लिए नंबरिंग संसाधनों को खाली करने के लिए उठाया गया है।
चार राज्यों में होगी चुनावी जंग
महामारी अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रही है। जिसमें कोविड टीकाकरण एवं उसकी लागत वहन करने जैसे मुद्दे राजनीति के केंद्र में होंगे। इसी पृष्ठभूमि में, चार राज्य तथा एक केंद्र शासित प्रदेश-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम तथा पुदुच्चेरी में चुनाव होने जा रहे हैं। कौन जानता है कि मतदान पेटी का यह खेल किस करवट बैठेगा और इससे क्या बदलाव आएंगे।
कारोबारी जंग में एक नया अध्याय
भले ही देश में घर से काम करने का चलन तेजी से बढ़ा है लेकिन कंपनियों की कानूनी लड़ाई भी जारी है। हाल के वर्षों में, इससे जुड़ा सबसे बड़ा मामला टाटा बनाम साइरस मिस्त्री एवं उनका परिवार का मामला रहा। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय का फैसले के आने के साथ साल 2021 में इस मामले पर कुछ अंतिम रूख दिखाई दे सकता है।