पिछले कुछ सालों में आम लोगों को कहीं आने-जाने के लिए सहूलियत देने में मोबिलिटी क्षेत्र की अहम भूमिका रही है और कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने काफी सुविधाजनक सेवाएं दी हैं। हालांकि पिछले साल महामारी के बाद इस क्षेत्र में बड़ी गिरावट देखी गई क्योंकि बड़ी तादाद में इनके ग्राहकों ने दफ्तर का काम घर से करना शुरू कर दिया और उनकी यात्रा करने की रफ्तार कम हो गई। ऐसे माहौल में ग्राहकों के व्यवहार में भी बदलाव देखा गया। शोध कंपनी रेडसीर कंसल्टिंग के मुताबिक जनवरी 2021 में कोविड के दौर से पहले के दिनों की तुलना में 63 फीसदी का सुधार हुआ और कुल सवारी की तादाद 7.1 करोड़ हो गई।
रेडसीर ने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों में तेजी की वजह से महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक जैसे कई अन्य राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में आने वाले महीने में सवारी की तादाद में हुए सुधार में 30-40 प्रतिशत की कमी और आ सकती है। जनवरी 2020 से मार्च 2021 तक, लोगों की आवाजाही में 69 फीसदी सुधार हुआ था और कुल सवारी की तादाद 7.8 करोड़ हो गई थी। इसमें धीरे-धीरे वृद्धि हुई लेकिन यह अब भी कोविड-19 से पहले के दौर की तुलना में कम है।
देश में मोबिलिटी क्षेत्र की कुछ प्रमुख कंपनियों में ओला, उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियां शामिल हैं। रेडसीर के अनुसार कैब का इस बाजार पर दबदबा है जबकि ऑटो की इस बाजार में अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। 9 महीने से अधिक के लॉकडाउन के बाद कई दफ्तरों में 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम शुरू हुआ जिससे इस श्रेणी में फिर से तेजी दिखी। लेकिन इस साल मार्च में महामारी की दूसरी लहर आने की वजह से सवारी की तादाद में कमी दिखने लगी। मोबिलिटी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा ने सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की वहीं बाइक-टैक्सी क्षेत्र में वृद्धि अपेक्षाकृत कम रही।
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन गुरुवार सुबह तक
कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह तक लगाया गया लॉकडाउन दो और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश भर में इस गुरुवार की सुबह तक बंदी रहेगी। गांवों में कोरोना संक्रमण बढऩे के मद्देनजर अब प्रदेश सरकार बुधवार से वहां जांच और दवा बांटने का विशेष अभियान शुरू करेगी। प्रदेश में कोरोना से लड़ रहे डाक्टरों व पैरा मेडिकल कर्मियों को वेतन का 25 फीसदी अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की गई है। सोमवार को कोरोना से रोकथाम के लिए गठित टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साप्ताहिक बंदी को दो दिन और विस्तार दिया जा रहा है। बीएस