मुंबई में राज ठाकरे की सेना (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की पिटाई के शिकार बिहार के छात्रों का गुस्सा जमकर रेलवे पर बरसा।
गुरुवार को बिहार से बाहर एवं बिहार के भीतर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द कर दी गयीं या फिर उनके समय में बदलाव किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली 38 ट्रेनें रद्द रहीं तो दिल्ली से चलने वाली तीन ट्रेनों को बिहार के गुस्साए छात्रों का शिकार होना पड़ा।
बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर एक लाख से अधिक यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। इनमें सैकड़ों यात्री दिल्ली रूट के हैं। बुधवार को दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली लगभग 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक पिछले दो दिनों में रेलवे को कम से कम 6 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
इसके अलावा बुधवार को बिहार में दर्जन भर ट्रेनों में जो तोड़फोड़ की गयी उसके नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं लगाया गया है। स्थिति बेकाबू होता देख बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलानी पड़ी।
गुरुवार को बिहार से दिल्ली आने वाली रद्द ट्रेनों में गरीब रथ, पटना-दिल्ली राजधानी, मगध एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं पूरी एक्सप्रेस शामिल हैं। पटना से हावड़ा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें भी रद्द रहीं। दोपहर तीन बजे तक 38 ट्रेनों को रद्द किया गया था लेकिन शाम तक इस सूची में और कई ट्रेनों के नाम जुड़ गए। पटना से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहीं।
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी यू.के. झा ने हाजीपुर से फोन पर बताया, ‘ शुक्रवार तक कोई न कोई समाधान निकल आएगा।’ कितने यात्रियों के फंसे होने के अनुमान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में कम से कम 1000 यात्री के हिसाब से इसका आकलन किया जा सकता है।
लेकिन त्योहारी मौसम होने के कारण स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की संख्या 1 लाख से भी अधिक होने की आशंका है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजीव सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से चलने वाली तीन ट्रेन मगध एक्सप्रेस एवं पुरी एक्सप्रेस एवं वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
बुधवार को दिल्ली से बिहार के लिए जाने वाली लगभग 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। नई दिल्ली-विक्रमशिला एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है।
दिल्ली आने वाले सैकड़ों लोग पटना स्टेशन पर
6 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान