कोविड की दोनों लहरों के शीर्ष स्तर के 125 दिन बाद दूसरी लहर में दैनिक मामलों की संख्या अब भी पहली की तुलना में काफी अधिक है। 8 मई को दूसरी लहर के शीर्ष स्तर के बाद 10 सितंबर, 2021 इसका 125वां दिन रहा। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने मामलों पर नजर रखने वाले कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों के आधार पर मामलों की सात दिवसीय चल औसत संख्या के आधार पर शीर्ष स्तर का आकलन किया है। दूसरी लहर के शीर्ष स्तर पर दैनिक मामले पहली लहर के शीर्ष के मुकाबलेकरीब चार गुना रहे। इसका शीर्ष स्तर 17 सितंबर, 2020 को था।
इसकी एक वजह जांच में सुधार होना हो सकती है। जनवरी 2021 में प्रतिदिन 7,00,000 से कुछ ज्यादा जांच की जा रही थी, जो पहली लहर के शीर्ष का 125वां दिन था। दूसरी लहर में यह जांच दोगुने से भी अधिक हो चुकी हैं। लेकिन ज्यादा मामलों की वजह केवल ज्यादा जांच करना नहीं हो सकता है। जांच के पॉजिटिविटी अनुपात द्वारा मापी गई रोग प्रबलता अब अधिक है। जांच का संक्रमण अनुपात या कोविड-19 की संक्रमण जांच का अनुपात जनवरी 2021 में 1.9 प्रतिशत था। यह 10 सितंबर, 2021 तक 2.1 प्रतिशत था।
पहली लहर के शीर्ष स्तर के बाद समान अवधि की तुलना में हर रोज ज्यादालोग मर रहे हैं। ऑक्सीजन के अभाव या अन्य चिकित्सा बुनियादी ढांचे की कमी, जैसा पहले देखा गया था, की कोई बड़ी सूचना नहीं होने के बावजूद ऐसा हो रहा है। पहली लहर के शीर्ष स्तर के 125 दिनों के बाद की तुलना में मृत्यु 80 प्रतिशत से अधिक है।