कोविड-19 के टीके को लेकर सकारात्मक खबर और बिहार चुनाव के रुझानों से बेंचमार्क सूचकांक आज सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने से पहले से ही वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स 680 अंक उछलकर 43,277 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 170 अंक की तेजी के साथ 12,631 पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक आज 17 जनवरी के अपने सर्वकालिक स्तर को पार
कर गए।
अब तक तेजी पर सवार आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं वित्तीय, होटल और विमानन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।
बीएसई आईटी एवं हेल्थकेयर सूचकांक करीब 4-4 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। दूसरी ओर इंडियन होटल्स, लेमन ट्री होटल्स, इंटरग्लोब एविएशन और बजाज फाइनैंस में सबसे ज्यादा तेजी आई।
वॉलस्ट्रीट पर भी सोमवार को ऐसा ही रुझान देखने को मिला था। जूम और नेटफ्लिक्स के शेयर बढ़त पर थे लेकिन सोमवार को इसमें गिरावट आई, वहीं विमानन, क्रूज और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में खासी तेजी दर्ज की गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में खुदरा शोध के प्रमुख सिद्घार्थ खेमका ने कहा, ‘टीके को लेकर सकारात्मक खबर से आतिथ्य और विमानन क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई है, क्योंकि इससे कारोबार में सुधार की उम्मीद जगी है। दूसरी ओर कोविड काल में जिन शेयरों में तेजी आई थी उनमें मुनाफावसूली देखी गई।’
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार को भी बल मिला। कारोबार में सुधार की उम्मीद से उन क्षेत्र के शेयरों में भी तेजी आई जिनमें कोविड के दौरान खासी गिरावट आई थी। टीके के घटनाक्रम, घरेलू प्रोत्साहन पैकेज, विदेशी निवेश और बाइडन की जीत से बाजार में तेजी बनी रह सकती है। लेकिन मुनाफावसूली की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।’
इस महीने अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने करीब 3 अरब डॉलर का निवेश किया है। मंगलवार को ही विदेशी निवेशकों ने करीब 5,627 करोड़ रुपये की लिवाली की। विश्लेषकों का कहना है कि टीके की खबर से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है, जिससे बाजार को दम मिला।
बीएसई पर 1,227 शेयर बढ़त पर बंद हुए, वहीं 1,484 शेयरों में नुकसान देखा गया। बजाज फाइनैंस में सबसे ज्यादा 8.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक 7.7 फीसदी और एलऐंडटी 7 फीसदी बढ़त में रहे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा में 5.7 फीसदी और एचसीएल टेक में 5.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
