आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर आसान होगा। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा स्टेशन तक चलेगी।
देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस 412 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 25 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़ कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। नई दिल्ली से अंब-अंदौरा के रुट के बीच अंबाला, चंडीगढ़ और ऊना स्टेशन पर ये 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।
इस ट्रेन की ख़ास बात यह बताई जा रही है कि यह पिछली वंदे भारत ट्रेन कि तुलना में अपडेटेड और हल्की है। यह काम समय में अपनी टॉप स्पीड में पहुंचने में सक्षम है। ऐसा दावा है कि यह ट्रेन मात्र 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है।
