इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के संस्करण में हैरान करने वाले रुझान दिखे हैं। दो नई टीमों, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर सबका ध्यान गया जबकि इस साल लोकप्रिय फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा। आईपीएल के मौजूदा संस्करण को दर्शकों की कमी जैसी चुनौतियों से भी दो-चार होना पड़ा, हालांकि खेल के मैदान में खेल के कई रोमांचक पहलू देखने को मिले। मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सीजन के पहले प्ले-ऑफ मैच में सात विकेट से मात देकर आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर दूसरे प्ले-ऑफ मैच में आमने-सामने हैं। इस मैच के विजेता को फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करना होगा जो 29 मई को अहमदाबाद में आयोजित होगा।
निश्चित तौर पर इस वक्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। हालांकि जीत का पदक जो भी लेकर जाए लेकिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अपना दमदार आगाज किया है। गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स भी 18 अंकों के साथ सूची में तीसरे पायदान पर रही। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।
ब्रांड विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों नई टीमों पर पिछले लीग का कोई भार नहीं था इसी वजह से इन टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही काफी मुक्त भाव से खेला है। आरपी-संजीव गोयनका समूह ने लखनऊ की फ्रैंचाइजी के लिए 7,090 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जबकि सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने पिछले साल अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के लिए 5,625 करोड़ रुपये का भुगतान किया। टीमों की सफलता का उनके ब्रांड वैल्यू पर पडऩे वाले असर को समझने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कार्याधिकारी रघु अय्यर और गुजरात टाइटंस के मुख्य परिचालन अधिकारी अरविंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
ब्रांड फाइनैंस इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी)एजीमन फ्रांसिस का कहना है कि दो टीमों ने शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन किया है और इससे भविष्य में उनके ब्रांड मूल्यांकन पर असर पड़ेगा अगर उनके प्रदर्शन में यही तारतम्यता बरकरार रही। इन दो फ्रैंचाइजी से मशहूर विज्ञापनदाता जुड़े हैं जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी, दूरसंचार की कंपनी जियो, फैशन मंच मीशो और एस्ट्रल पाइप्स भी सामिल है जिसने गुजरात टाइटंस का समर्थन किया। वहीं फिनटेक कंपनी क्रेडेंस डॉट कॉम और उच्च शिक्षा सेवा प्रदाता कंपनी सन स्टोन एडुवर्सिटी और ग्रीनप्लाई जैसी कंपनियां लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रायोजन कर रही हैं।
एक ब्रांड सलाहकार कंपनी टीआरए रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन चंद्रमौलि का कहना है कि प्रशंसकों के साथ जुडऩे से नई टीमों की ब्रांड वैल्यू में सुधार होगा। उनका कहना है, ‘मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कई सालों से अच्छी बात यह रही कि इससे प्रशंसक जुड़े रहे। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने प्रशंसकों का आधार बना रही हैं और इसके आधार पर ही भविष्य में इनका मूल्यांकन होगा।’
ब्रांड फाइनैंस ने फरवरी में अपनी रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस को सबसे अधिक मूल्य वाला आईपीएल फ्रैंचाइजी बताया है जिसकी वैल्यू 7.95 करोड़ डॉलर है और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का स्थान है जो दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और क्रमश: उनकी ब्रांड वैल्यू 7.6 करोड़ डॉलर और 6.6 करोड़ डॉलर है। डेल्ही कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस सूची में चौथे और पांचवें पायदान पर थे और उनकी ब्रांड वैल्यू क्रमश: 5.61 करोड़ डॉलर और 5.21 करोड़ डॉलर थी।
ब्रांड फाइनैंस 2021 के मुताबिक आईपीएल की स्पोर्टिंग प्रॉपर्टी के तौर पर वैल्यू 4.7 अरब डॉलर है और इसमें पिछले साल के मुकाबले करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि दर्शकों की कम तादाद, चुनिंदा शहरों में ही मैच होने और कोविड-19 से जुड़ी सख्ती में कमी किए जाने के बाद मनोरंजन के अधिक विकल्प मिलने की वजह से 2022 के संस्करण में कुछ गिरावट दिख सकती है। आईपीएल के 2022 के मैच महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नवी मुंबई में आयोजित किए जा रहे हैं हालांकि फाइनल मैच गुजरात में होगा। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि टूर्नामेंट के आखिरी दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घरेलू दर्शकों की वजह से गुजरात टाइटंस का उत्साह बढ़ेगा। गुजरात टाइटंस का नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व के एल राहुल कर रहे हैं जिन्हें भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
