रियालिटी कंसल्टेंसी कंपनी जोन्स लैंग लासैली मेघराज (जेएलएलएम) ने आशंका जताई है कि मुंबई में घटित आतंकी वारदात की वजह से भारत के रियालिट क्षेत्र में हो रहा निवेश प्रभावित हो सकता है।
कंसल्टेंसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत में हो रही आतंकी घटना एक कड़वी सच्चाई है और मुंबई में हुई हाल की घटना ने निवेशकों के मनोबल को तोड़ कर रख दिया है।
