देश की सूचना प्रौद्योगिकी राजधानी बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोटों से थर्रा उठा। शहर के विभिन्न जगहों पर एक साथ हुए सात विस्फोटों में एक महिला के मारे जाने और करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है।
विस्फोटक सामग्री में नट और बोल्ट भी थे, जिन्हें शरणार्थी शिविरों के पास और सड़क किनारे छिपाकर रखा गया था। मादीवाला में बस स्टॉप पर इंतजार कर रही एक महिला विस्फोट से मारी गई, जबकि उसका पति और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर पुलिस आयुक्त शंकर बिदारी ने बताया कि विस्फोट अपराह्न डेढ़ बजे से पौने दो बजे के बीच हुआ।
चार विस्फोट होसूर रोड और मादीवाला के बीच हुए, जबकि तीन अन्य नयनदाहल्लली, विट्टल माल्या रोड और रिचमंड सर्किल में हुए। पुलिस को एक विस्फोट स्थल से जिलेटिन की छडें भी मिली हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया विस्फोटों के पीछे प्रतिबंधित सिमी का हाथ हो सकता है।