प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाएगा और कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। रंगराजन के स्थान पर परिषद के सदस्य और जाने-माने अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर को ईएसी का अध्यक्ष बनाया जाएगा।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बात-चीत में तेंदुलकर ने इस बात की पुष्टि की। हावर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी धारक तेंदुलकर जनवरी 2005 से ही आर्थिक सलाहकार परिषद में अंशकालिक योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही वे राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष और रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल हैं।
रंगराजन की बात करें, तो वे देश के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं, जो सरकार को विभिन्न गंभीर मुद्दों जैसे- विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज), तेल कीमतों, वायदा कारोबार और कृषि जिंसों की कीमतों पर सलाह देते रहें हैं। वे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। इसके अलावा, 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ईएसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें चर्चित गांधीवादी नेता निर्मला देशपांडे की जगह राज्यसभा का सदस्य बनाए जाने की पूरी संभावना है। रंगराजन देश के प्रमुख वित्तीय पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
ये 1992 से 1997 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रह चुके हैं। ईएसी के सूत्रों ने बताया कि रंगराजन की ओर से 2008-09 के भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी मूल्यांकन रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में उनके इस्तीफा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।