भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को टेलीविजन एंकर हेमंत घई, उनकी पत्नी और मां को पूंजी बाजारों की पहुंच से प्रतिबंधित कर दिया। इन पर धोखाधड़ी से जुड़ी कारोबारी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है।
बाजार नियामक का आरोप है कि तीन लोगों ने जनवरी 2019 और मई 2020 के बीच उन शेयरों में खरीद-फरोख्त कर करीब 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, जिनकी सिफारिश सीएनबीसीआवाज पर टीवी शो ‘स्टॉक 20:20’ में की गई थी।
सेबी में पूर्णकालिक सदस्य (डब्ल्यूटीएम) माधबी पुरी बुच ने अपने आदेश में कहा, ‘यह पाया गया था कि जया हेमंत घई (पत्नी) और श्याम मोहिनी घई (मां) ने इस टीवी शो में दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए संबद्घ अवधि के दौरान बड़ी तादाद में बाई-टुडे-सेल-टुमॉरो (बीटीएसटी) सौदे किए। ये शेयर स्टॉक 20:20 शो में दिए गए सुझावों से एक दिन पहले ही खरीद लिए गए थे और टीवी शो पर सुझाव वाले दिन इन्हें तुरंत बेच दिया गया था।’ बाजार की अखंडता को ध्यानमें रखकर नियामक ने घई के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। तीनों लोगों के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और उन्हें किसी परिसंपत्ति को जमा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
