देश की अमीर महिलाओं की सूची में शामिल होने वाले नए चेहरों में सबसे अमीर, डेटा स्ट्रीमिंग तकनीक के कारोबार कॉन्फ्लूएंट की सह संस्थापक नेहा नारखेड़े हैं। 38 साल की नेहा ने भारत की 10 शीर्ष अमीर महिलाओं की सूची में आठवें पायदान पर अपनी जगह बनाई है और इनकी अनुमानित हैसियत करीब 13,380 करोड़ रुपये है। नेहा, डॉ लाल पैथलैब्स की वंदना लाल से एक पायदान आगे हैं।
पिछले साल जून में कॉन्फ्लूएंट ने नैसडेक पर 25 फीसदी की बढ़त हासिल की और इसका बाजार मूल्यांकन 11.4 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। नेहा ने कॉन्फ्लूएंट लॉन्च करने से पहले लिंक्डइन में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया था जहां उन्होंने एक ओपन सोर्स संदेश तंत्र अपाचे काफ्का डिजाइन किया था ताकि नेटवर्किंग साइट के बड़े डेटा इनपुट का प्रबंधन किया जा सके। लगातार दूसरे साल तक 84,330 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा 2021 की प्रमुख अमीर महिलाओं की सूची में शीर्ष पर हैं। इस सूची का संकलन एक शोध कंपनी हुरुन ने किया है। इस सूची के मुताबिक एफएसएन ई-कॉमर्स की प्रवर्तक फाल्गुनी नायर बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे अमीर स्वावलंबी महिला बनी हैं जिनकी संपत्ति 57,520 करोड़ रुपये है।
कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्दी वुमन लिस्ट 2021 का प्रकाशन हुरुन रिपोर्ट के जरिये होता है और यह देश की अमीर महिला उद्यमियों और पेशेवर प्रबंधकों की तीसरी सालाना सूची है। इन महिलाओं की संपत्ति की गणना पिछले साल 31 दिसंबर तक की है और इसमें चार देशों और 29 शहरों की 97 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 25 उद्यमियों ने मुंबई के बजाय रहने वाली जगह के लिए नई दिल्ली को तरजीह दी है। इनकी कुल संपत्ति 4.16 लाख करोड़ रुपये थी जिसमें सालाना आधार पर 53 फीसदी की तेजी आई। पहले की 10 अमीर महिला उद्यमियों के मुकाबले अब 48 की हैसियत 1,000 करोड़ रुपये या इससे अधिक है।
अमीर महिलाओं की सूची में से अधिकतर महिलाएं दवा, स्वास्थ्यसेवा, उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र से जुड़ी हैं। आठ स्टार्टअप संस्थापकों में से बैजूस की दिव्या गोकुलनाथ (36 वर्षीय) और ऑफबिजनेस की रुचि कालरा (38 वर्षीय) के पास क्रमशः 4,550 करोड़ रुपये और 2,600 करोड़ रुपये हैं।
20 महिलाओं में से नौ महिलाएं, 40 साल या इससे भी कम उम्र वाली श्रेणी में हैं और उन्होंने अपने बलबूते मुकाम बनाया है। सबसे कम उम्र की स्वावलंबी युवा महिला की सूची में जेटसेटगो स्टार्टअप से जुड़ी 33 साल की कनिका शामिल हैं।
हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद का कहना है, ‘कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन की शीर्ष अमीर महिलाओं की सूची एक ऐसे पैमाने के रूप में काम करती है जिससे भारत में महिलाओं द्वारा संपत्ति सृजन की प्रगति को समझा जा सकता है और इस साल की सूची में यह बात स्पष्टतौर पर निकल कर आई है कि देश में संपत्ति बनाने वाली प्रमुख महिलाओं को रोका नहीं जा सकता है। सूची में करीब 25 फीसदी नए लोगों ने जगह बनाई है।’ इस सूची में चार यूनिकॉर्न की सह-संस्थापक महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी हैसियत 1,540 करोड़ रुपये है। वहीं लेंसकार्ट डॉट कॉम की सह संस्थापक 40 वर्षीय नेहा बंसल ने इस सूची में पहली बार अपनी जगह बनाते हुए 35वां पायदान हासिल किया है। पिछले साल अप्रैल में लेंसकार्ट ने हैदराबाद के डेलीजॉय को खरीदा ताकि इंजीनियरिंग और तकनीकी परिचालन के दायरे का विस्तार हो सके। 44 साल की स्मिता देवड़ा लीड स्कूल की सह-संस्थापक हैं और 1,390 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह 39वें पायदान पर हैं।
लीड स्कूल ने सीरीज ई की फंडिंग में इस साल जनवरी में 760 करोड़ रुपये जुटाए और इसका मूल्यांकन अब करीब 8,340 करोड़ रुपये के स्तर पर है। सौम्या सिंह राठौड़ भी इस सूची में जगह बनाने वाली सबसे युवा हैं और उनकी संपत्ति 520 करोड़ रुपये है। वह एक सोशल गेमिंग ऐप विनजो की सह-संस्थापक हैं।
