दवा निर्माता कंपनी रॉश इंडिया ने बुधवार को बताया कि रॉश प्रायोगिक ऐंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के उपचार में करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से आपात इस्तेमाल प्राधिकार (ईयूए) प्राप्त हुआ है।
रॉश इंडिया ने एक बयान में बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब ऐंटीबॉडी के मिश्रण का इस्तेमाल करने की अनुमति अमेरिका में ईयूए के लिए जमा आंकड़ों व यूरोपीय संघ के मानव पर चिकित्सा उत्पाद के इस्तेमाल की समिति (सीएचएमपी) के वैज्ञानिकों की राय के आधार पर मिली है। कंपनी ने बताया, ‘आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से बात कर भारत में रणनीतिक साझेदार सिप्ला के जरिये वितरित कर सकती है।’
ऐंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले मरीजों के उपचार में किया जाता है।
चिकित्सा क्षेत्र में निवेश के लिए अमेरिकी कंपनियों से संपर्क
भारत ने अमेरिका की शीर्ष दवा कंपनियों से संपर्क कर देश के दवा एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में निवेश का अनुरोध किया। भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इस क्षेत्र में आपात जरूरत की स्थिति पैदा हो गई है। अमेरिका के लिए भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने फाइजर कंपनी के सीईओ अल्बर्टा बुर्ला, मार्क कैस्पर के सीईओ थर्मो फिशर, एंटीलिया साइंटिफिक के चेयरमैन और सीईओ बन्र्ड ब्रस्ट और पाल लाइफ साइंसेज के सीईओ जोसेफ रेप के साथ डिजिटल बैठक की।