निजी हवाईअड्डों पर खुदरा बिक्री में धीरे धीरे सुधार नजर आ रहा है और आगामी दशहरा और दीपावली के त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान है। इसको देखते हुए उन्हें खरीदारी पर प्रोत्साहन देने की तैयारी की जा रही है। प्रोत्साहन में यात्री को आकर्षित करने की पहल, उपभोक्ता पेशकश और एफऐंडबी दुकानों पर क्यूरेटेड मेनू शामिल है।
बेंगलूरु इंटनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हवाई यात्रा आरंभ होने के बाद से विगत कुछ महीने से हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों के साथ साथ उनके द्वारा किए जाने वाले खर्चों में हमें उत्साहजनक रुझान नजर आ रहा है।’ नए आउटलेट के खुलने और हवाईअड्डे पर खरीदारी करने तथा भोजन करने के लिए यात्रियों को प्रोत्साहन दिए जाने से बिक्री में सुधार हुआ है। बेंगलूरु हवाईअड्डे पर हाल के हफ्तों में स्टारबक्स और औब्री ने दो नए खाद्य और पेय आउटलेट खोले हैं जबकि हेजन डेज पॉप-अप स्टोर के शीघ्र ही शुरू होने के आसार हैं।
बेंगलूरु हवाईअड्डा ने सभी प्रकार के यात्री खर्चों पर सितंबर के मध्य तक एक महीने का कर मुक्त अभियान भी चलाया था। हवाईअड्डे खुदरा दुकानों, शुल्क मुक्त, एफऐंडबी बिक्री, कार पार्किंग और विज्ञापन से होने वाली कमाई को गैर वैमानिक राजस्व की श्रेणी में रखते हैं। पिछले वित्त वर्ष में यह दिल्ली और बेंगलूरु हवाईअड्डों के कुल राजस्व का करीब 50 से 55 फीसदी रहा था।