आने वाले वक्त में सावधि बीमा प्रीमियम में समय समय पर जरूरत के मुताबिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। हाल के दिनों में बीमा कंपनियों ने सावधि बीमा पॉलिसियों की दरों में बढ़ोतरी की है और अब पॉलिसी की जरूरत के मुताबिक आवर्ती रूप से दरें बढ़ सकती हैं।
नतीजों के बाद विश्लेषकों से बातचीत में एचडीएफसी लाइफ की एमडी और सीईओ विभा पाडलकर ने कहा, ‘हमें भौगोलिक और जनसांख्यिकीय विस्तार के मुताबिक मूल्य निर्धारण और अंडरराइटिंग मानक विकसित होने की उम्मीद करनी चाहिए। संरक्षण योजनाओं के मूल्यों में हाल में बढ़ोतरी उपरोक्त उल्लिखित वजहों के कारण है और यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यह सामान्य गतिविधि होगी और समय समय पर बाजार में ऐसा होता रहेगा।’
हाल के दिनों में कई जीवन बीमा कंपनियों ने अपना प्रीमियम बढ़ा दिया था, क्योंकि इसके लिए पुनर्बीमा साझेदारों की ओर से दबाव था। एचडीएफसी लाइफ ने सावधि योजना की कीमत में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। भारत में परंपरागत रूप से सावधि योजना का प्रीमियम लंबे समय से दुनिया में सबसे कम रहा है।
बहरहाल सावधि योजना की कीमत में बढ़ोतरी से ऐसी पॉलिसियोंं की मांग पर असर पडऩे की संभावना नहीं है क्योंकि ग्राहकों में जागरूकता बढ़ी है। पाडलकर ने कहा कि परिवार की सुरक्षा को लेकर लोगोंं की जागरूकता बढ़ी है और ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि संरक्षण योजनाओं की मांग में आने वाले वर्षों में तेजी जारी रहेगी।
