भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के अधिकारियों के लिए एक वर्षीय एमबीए कार्यक्रम में हालांकि अंतरराष्ट्रीय नौकरी का कोई प्रस्ताव नहीं मिल पाया है, लेकिन घरेलू कंपनियों के अधिकतम पैकेज में 35 प्रतिशत का इजाफा नजर आया है।
आईआईएम अहमदाबाद में इस कार्यक्रम को अधिकारियों के लिए प्रबंधन में पूर्णकालिक स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपीएक्स) के रूप में जाना जाता है। बी-स्कूल की ऑडिट प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम की अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया में घरेलू अधिकतम आय क्षमता (एमईपी) का सर्वाधिक स्तर दिखाई दिया है। इसमें 81 लाख रुपये की पेशकश की गई है, जबकि पिछले साल यह स्तर 60 लाख रुपये का था।
एमईपी कुल गारंटीशुदा नकद घटक, अधिकतम संभव संबद्ध वैरिएबल आय और वेतन के अन्य सभी घटकों का योग होता है जो उस पेशकश का एक हिस्सा होता है जिसमें पीएफ, ग्रैच्युटी और अन्य लाभ जैसा दीर्घकालिक मुआवजा शामिल हो सकता है। इस 81 लाख रुपये के अधिकतम घरेलू एमईपी के मुकाबले आईआईएम-ए के पीजीपीएक्स प्लेसमेंट का औसत घरेलू एमईपी 33.3 लाख रुपये रहा है। यह पिछले साल से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। तब इसका औसत घरेलू एमईपी 30.35 लाख रुपये था। हालांकि पिछले साल से इतर, जब इस कार्यक्रम को 1,09,666 डॉलर का अधिकतम अंतरराष्ट्रीय एमईपी मिला था, इस साल इस महामारी के बीच कोई अंतरराष्ट्रीय पेशकश नहीं हो पाई।
आईआईएम अहमदाबाद इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्टिंग स्टैंडड्र्स (आईपीआरएस) का अनुसरण करता है जिसमें किसी बाहरी एजेंसी द्वारा इस प्रक्रिया का ऑडिट किया जाता है। इस बी-स्कूल ने इस साल जुलाई में संपन्न होने वाली अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट को अब जारी किया जिसे एक बाहरी एजेंसी द्वारा ऑडिट किया गया है।
क्षेत्र के लिहाज से देखें, तो पीजीपीएक्स की अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया में 42 स्वीकृत प्रस्तावों के साथ नौकरी की पेशकश के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों का क्षेत्र सबसे बड़ा रहा है। आईटी कंपनियों के बाद ऑनलाइन सेवाएं, परामर्श और बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्र में क्रमश: 14, 13 और 11 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। कुल मिलाकर वर्ष 2020 के दौरान 130 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया था जिन्होंने पीजीपीएक्स के स्नातकों को 300 से अधिक विभिन्न भूमिकाओं की पेशकश की थी।
पीजीपीएक्स छात्रों को पेशकश देने वाली बड़ी नियोक्ताओं में एबी इनबेव, एक्सेंचर, एमेजॉन, बैंक ऑफ अमेरिका, भारती एयरटेल, सिटी, डेलॉयट, ईवाई, जेनपेक्ट, हनीवेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलऐंडटी इन्फोटेक, माइक्रोसॉफ्ट, मास्टरकार्ड, पीडब्ल्यूसी, शिंडलर, शेल, उडान और जेनसर आदि शामिल हैं। इनमें जेनपैक्ट ने सबसे ज्यादा पेशकश की है।
पीजीपीएक्स के स्नातक छात्रों ने परामर्श, बीएफएसआई, विभिन्न उद्योगों वाली कंपनियों, एफएमसीजी, ई-कॉमर्स, प्रौद्योगिकी, आईटी और आईटीईएस, ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, फार्मा तथा विनिर्माण जैसे क्षेत्रों की कंपनियों से कुल 120 प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं।
पीजीपीएक्स के चौदहवें बैच के प्रतिभागी विभिन्न पृष्ठभूमि से आए हुए थे। उनके पास चार से 16 साल का अच्छा-खासा अनुभव था। नियोक्ता अपने मध्य-वरिष्ठ और वरिष्ठ स्तर के प्रबंधन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के वास्ते परिसर आए थे। छात्रों को सह-मुख्य कार्याधिकारी, मुख्य उत्पाद कार्यकारी, उपाध्यक्ष, निदेशक, एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट, राष्ट्रीय प्रमुख, महाप्रबंधक, मुख्य कार्याधिकारी के वरिष्ठ सलाहकार, युवा नेतृत्व कार्यक्रम, प्रधान सलाहकार, वरिष्ठ प्रबंधक और उत्पाद प्रबंधक जैसे पदों की पेशकश की गई थी।
इस प्लेसमेंट पर टिप्पणी करते हुए आईआईएम-ए में प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष अमित कर्ण ने कहा कि इस वर्ष परिसर में सभी क्षेत्रों से 20 से अधिक नए नियोक्ता आए हैं जो अपनी संगठनात्मक जरूरतों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को नियुक्त करने में सक्षम हैं।
दूसरी ओर पीजीपीएक्स के रिक्रुटमेंट सचिव आदर्श शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान और फिनटेक कंपनियों की दिलचस्पी में इजाफा नजर आया है। शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की अनुभवी और विविध टीम संगठनात्मक जरूरतों तथा उम्मीदवार की आकांक्षाओं के बीच काफी तालेमेल का भरोसा देती हैं। हमने लंबे समय से जुड़े अपने नियोक्ताओं के साथ संबंधों को मजबूत बनाया है और इस साल कई नए संगठनों के साथ भागीदारी की है।