शाहरुख खान की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के धमाल के बाद अब आमिर खान की ‘गजनी’ की बॉक्स ऑफिस पर धूम मच रही है। गजनी ने रिलीज होने के बाद चार दिनों में ही 40 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
साल के आखिर में इन दोनों फिल्मों के आने से बॉलीवुड ने राहत की सांस ली है। फिल्मों की कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल बॉलीवुड की प्रमुख 50 फिल्मों ने जितनी कमाई की है ‘गजनी’ और ‘रब ने…’ मिलकर उसका 20 फीसदी तक कमा सकती हैं।
ट्रेड पंडित के मुताबिक, बॉलीवुड की कमाई पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी बढ़कर 900 से 1,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ‘गजनी’ तीन हफ्तों में 100 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार कर सकती है। जबकि ‘रब ने…’ पहले ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
आमिर खान ने रविवार को एक टेलीविजन चैनल पर भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सप्ताहांत के अलावा आम दिनों में भी गजनी के कारोबार में कोई कमी आएगी।’
मुंबई के एक विश्लेषक का कहना है कि ‘रब ने…’ ने पहले ही यशराज फिल्म्स को लगभग 35 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा कर दिया है और ‘गजनी’ भी निराश नहीं करेगी।
मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद थियेटरों में फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन अब लोग फिर से थियेटरों का रुख कर रहे हैं।