केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज एक चालू जेईई (मुख्य) परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि इसमें एक निजी संस्था एफिनिटी एजुकेशन की संलिप्तता है। केंद्रीय एजेंसी ने यह कदम बुधवार को इस मामले में एक आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद उठाया है।
सीबीआई की एक टीम ने दिल्ली एनसीआर, पुणे, बेंगलूरु, जमशेदपुर सहित विभिन्न शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये ठिकाने परीक्षा केंद्र पर तैनात संस्था के निदेशकों के हैं। इन निदेशकों में सिद्घार्थ कृष्णा, विश्वम्भर मणि त्रिपाठी और गोविंद वाष्र्णेय के नाम शामिल है। सीबीआई की टीम ने परीक्षा केंद्र पर तैनात इन निदेशकों के सहयोगियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 25 लैपटॉप, 7 कंप्यूटर, करीब 30 आगामी दिनांक के चेक सहित काफी संख्या में आपराधिक दस्तावेजों, उपकरणों और विभिन्न छात्रों के अंक पत्रों का डेटा बरामद किया है। प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2021 आज समाप्त हो गई।
