प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और एक दिन पहले पंजाब में अपनी सुरक्षा में हुई चूक की घटना पर चिंता व्यक्त की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति के हवाले से ट्वीट में यह जानकारी दी और मुलाकात के चित्र भी साझा किए । राष्ट्रपति भवन के ट्वीट के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और एक दिन पहले उनके पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बारे में जानकारी ली। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री की) सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता व्यक्त की।
पंजाब सरकार ने जांच समिति बनाई
पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर जाते समय सुरक्षा में हुई ‘चूक’ की ‘गहन जांच’ के लिए गुरुवार को दो सदस्यों वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) महताब सिंह गिल और प्रधान सचिव (गृह मामले और न्याय) अनुराग वर्मा शामिल हैं। यह समिति तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के कल फिरोजपुर जाते समय सुरक्षा में हुई चूक की गहन जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।’
