चाइनीज फोन कंपनी POCO जल्द भारतीय बाजार में POCO C50 लॉन्च करने वाली है। अनुमान है कि इसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम रहेगी। कंपनी ने इससे पहले POCO C40 लॉन्च किया था और POCO C50 इसी का अपडेटेड वर्जन है।
Redmi A1+ से मुकाबला
माना जा रहा है कि POCO C50 का मुकाबला है Redmi A1+ से होगा। चाइनीज कंपनी Redmi ने शनिवार को ही Redmi A1+ लॉन्च किया था। इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि POCO C50 स्मार्टफोन इस डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इसका मतलब इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Redmi A1+ जैसे ही हो सकते हैं और इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
क्या होगी कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 7000 से कम कीमत वाले फोन के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi ने अपना Redmi A1+ 6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जबकि 3GB वाले वैरिएंट को 7,999 रुपये है। नए Poco C50 को भी इस कीमत के करीब लॉन्च किया जा सकता है।
8MP का कैमरा
Poco C50 में प्राइमरी कैमरा 8MP का रह सकता है जबकि सेल्फी कैमरा 5MP का रह सकता है। इसके साथ साथ प्राइमरी कैमरे के साथ साथ एक डेप्थ सेंसर भी मिलेगा । अगर बात डिस्पले की करे तो इसमें 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इसके साथ ही 5,000mAh मिलेगी जो 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ रहेगी। कंपनी इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है।