तमिलनाडु हरित ऊर्जा के क्षेत्र में पांव पसारने को अग्रसर है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य डेनमार्क की साझेदारी में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 5 से 10 अरब डॉलर निवेश कर सकता है। इसमें मन्नार की खाड़ी में ऊर्जा द्वीप विकसित करना शामिल है, जहां से करीब 4 से 10 गीगावॉट बिजली का उत्पादन हो सकता है।
ऊर्जा मंत्री डैन जोरगेनसन के नेतृत्व में डेनमार्क के विशेषज्ञों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्य के मुख्तमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर इस सिलसिले में चर्चा की। अगर इस योजना को मूर्त रूप दिया जाता है तो यह परियोजना भारत का पहला ऑफशोर फ्लोटिंग विंड पार्क होगा। मन्नार की खाड़ी श्रीलंका के पश्चिमी तट और भारत के कोरोमंडल तट में दक्षिण पूर्वी छोर के बीच स्थित है।
