दिग्गज दवा कंपनी फाइजर कोविड-19 का अपना टीका भारत में अमेरिका के मुकाबले सस्ता बेच सकती है। फाइजर ने पहले इसकी ज्यादा कीमत बताई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि सरकार महंगा टीका नहीं खरीदेगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद कंपनी भारत में टीके की कीमत कम रखने पर विचार कर रही है।
इस बीच सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि देश में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के पास माइनस 70 डिग्री सेल्सियस कोल्ड चेन मौजूद है। सूत्रों ने यह भी कहा कि कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे लग रहा है कि फाइजर के टीके के इस्तेमाल का विकल्प भी सरकार ने खोल रखा है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी कंपनी ने सरकार के सामने अपने टीके का अंतिम मूल्य नहीं रखा है।
बहरहाल भारत में मंजूरी के लिए दरख्वास्त डाल चुकी फाइजर ने संकेत दिया है कि टीके की अलग-अलग देशों में अलग-अलग कीमत रहेगी। अमेरिका में उसने सरकारी खरीद के लिए दो खुराक टीके की कीमत 39 डॉलर रखी है, जबकि ब्रिटेन में दो खुराक की कीमत लगभग 40 डॉलर बताई जा रही है। फाइजर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कीमत इस तरह रखी जाएगी कि जनता पर इसका बोझ कम से कम रखने में सरकार को मदद मिले। उसने कहा, ‘सरकारों को अधिक से अधिक टीका उपलब्ध कराना और अधिक से अधिक आपूर्ति करना ही हमारा मकसद रहता है। कीमत मात्रा, अग्रिम ठेके और किफायत पर निर्भर करती है। हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं और देश में टीका उपलब्ध कराने के रास्ते तलाश रहे हैं।’
