आग बरसाने वाली दहशत मुंबई में कल रात से सड़कों पर नाचने वाली दहशत दरअसल पानी के रास्ते आई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मायानगरी में कोहराम मचाने वाले आतंवादी तेज रफ्तार से चलने वाली स्पीड एयर बोट पर सवार होकर शहर में दाखिल हुए थे। उन्होंने सबसे पहले उपनगर कोलाबा के समुद्र तट पर कदम रखा था।
ताज होटल के एक कर्मचारी के मुताबिक रात नौ बजे के आसपास स्पीड एयर बोट पर सवार होकर करीब 10 लोग कोलाबा तट पर आए थे। उनमें से आठ उतर गए और दो वापस चले गए। कर्मचारी ने बताया कि उनकी उम्र बमुश्किल 20 से 25 साल के बीच थी।
हालांकि कर्मचारी को उनकी चालढाल पर शक हुआ था और उसने पुलिस को भी तुरंत इत्तला कर दी थी, लेकिन पुलिस के हरकत में आने से पहले ही धमाकों की आवाज बुलंद होने लगी थी।
जहां आतंकी उतरे, वहां से ताज होटल का फासला महज दो किलोमीटर है और ओबेरॉय होटल तक पहुंचने के लिए भी बमुश्किल 10 मिनट सफ र करना पड़ता है।