पेगासस जासूसी मामले और कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि लोकसभा ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। लोकसभा में एक दिन पहले कांग्रेस के कुछ सदस्यों की ओर से कागज उछालने की घटना को लेकर गुरुवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।
राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच बना गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा और विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि हंगामे के बीच ही संक्षिप्त चर्चा के बाद फैक्टरिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया गया जिस विधेयक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त रास्ते सुलभ कराने का प्रस्ताव है। इसके अलावा नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया गया।
आक्रामक रुख
कांग्रेस ने गुरुवार को फैसला किया कि वह मॉनसून सत्र के दौरान आगे भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा कराने से पीछे नहीं हटेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है और पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के जवाब की मांग पुरजोर ढंग से करती रहेगी।
