होटल ताज में मौजूद आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया, इसप्रकार 62 घंटे से चल रहे ऑपरेशन को एनएसजी के कमांडो ने सफलतापूवर्क अंजाम देकर ताज होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। इस ऑपरेशन के दौरान एनएसजी के कमांडो ने तीन आतंकियों को ढेर किया।
एनएसजी के महानिदेशक जे के दत्ता ने बताया कि एनएसजी अब भी होटल ताज के 400 कमरों को खंगालने में जुटी हुई है ताकि कोई चूक न रह जाये। इसके अलावा दत्ता ने बताया कि हमारे जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है।
दत्ता ने बताया कि होटल के भीतर दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी हुई। साथ ग्रेनेड से हमला किया गया और आतंकवादियों द्वारा बड़े पैमाने पर विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।
