भारत के मशहूर बिजनेसमैन और फिल्म मेकर एटलस रामचंद्रन (Atlas Ramachandran) का रविवार को 80 वर्ष की आयु में दुबई में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचंद्रन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
रामचंद्रन अब बंद हो चुके एटलस ज्वेलरी (Atlas Jewellery) के फाउंडर थे और वे लंबे समय से दुबई में रह रहे थे। केरल में जन्मे रामचंद्रन को फिल्मों का काफी शौक था। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों का प्रॉडक्शन किया और 13 फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया था।
30 साल पहले शुरू किया था ज्वेलरी बिजनेस
रामचंद्रन का जन्म 1942 में केरल में हुआ था। अपनी एटलस ज्वैलरी बिजनेस के विज्ञापन की अनूठी शैली की वजह से उनका नाम एटलस रामचंद्रन पड़ गया। रामचंद्रन ने एटलस ज्वैलरी की शुरुआत करीब तीन दशक पहले की थी। कुवैत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में इसकी लगभग 50 शाखाएं थीं। एटलस ग्रुप ने हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और फिल्म क्षेत्र में भी कदम रखा था।
रामचंद्रन ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकॉनमिक्स से ग्रेजुएशन किया। बाद में वे भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी चुने गए। इसके बाद उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में एक फील्ड अधिकारी, लेखाकार और प्रबंधक के रूप में भी काम किया।