गैर जीवन बीमा कर्ताओं पर दोहरी मार पड़ रही है। कोरोनावायरस के स्वास्थ्य दावे तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं मोटर सेग्मेंट से भी दावे बढ़े हैं। एक और बड़ी चिंता की बात थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी को भी लेकर है, जो 1 अप्रैल से लागू होने वाला था और इसे बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने रोक रखा है। इस साल थर्ड पार्टी दरों में बढ़ोतरी होने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। बीमाकर्ताओं का कहना है कि इससे मोटर सेग्मेंट में उन पर हानि अनुपात को लेकर बुरा असर पड़ सकता है।
निजी क्षेत्र की एक बीमा कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ने कहा, ‘मूल्य में बढ़ोतरी का प्रस्ताव समिति के पास उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मसौदे में किया गया है। यह पिछली सूचनाओं के आधार पर है। यह बढ़ोतरी जरूरी है, जिससे कीमत में अंतर की भरपाई की जा सके।’
